Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2025 01:06 PM

भारत के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनका वंश उनकी राह पर चलता हुआ उनकी विरासत को आगे लेकर जा रहा है। हाल ही में दिवंगत बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने अपने पहले गाने ‘यारा’ के साथ संगीत की...
मुंबई. भारत के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनका वंश उनकी राह पर चलता हुआ उनकी विरासत को आगे लेकर जा रहा है। हाल ही में दिवंगत बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने अपने पहले गाने ‘यारा’ के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा है। अपने पहले गाने की रिलीज पर रेगो ने लोगों के बीच अपने दिल की बात भी रखी है।
रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले स्व-रचित और गाए गाने ‘ओ यारा’ को दोस्ती के रिश्ते को समर्पित किया है। इसके साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए के लिए खास बात भी कही.
रेगो ने कहा, 'दोस्ती भावना की रीढ़ की तरह है। ‘यारा’ मेरे उन दोस्तों को धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। यह उस अटूट रिश्ते का जश्न है, जो मैं अपने दोस्तों के साथ रखता हूं।
उन्होंने कहा- नर्सरी में छोटे-छोटे हाथ थामने से लेकर 10वीं कक्षा की यादों तक, हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए। कभी हंसे तो कभी साथ में रोए भी, हमने हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ दिया। 'यह गाना मेरे दोस्तों को समर्पित है। हर लंचबॉक्स, छोटी-मोटी लड़ाई और सपने हमें बहुत कुछ दिखाते हैं।'
रेगो ने बताया, 'हमने यह सफर बच्चों के रूप में शुरू किया और अब एक नए चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है। यह मेरा पहला ओरिजिनल गाना है, जिसमें मैंने अपनी आवाज दी है। इस गाने को मैंने पूरे दिल से गाया है।'
बता दें, बप्पा लहरी के पोते रेगो ने 12 साल की उम्र में पहले गाने ‘बच्चा पार्टी’ से सिंगिंग की शुरुआत की थी। वह लहरी परिवार की चौथी पीढ़ी के संगीतकार हैं।