'राबता' के 5 सालः कृति सेनन को आई को स्टार सुशांत की याद, बोलीं- 'मेहरबानी जाते जाते मुझपे कर गया, गुजरता सा लम्हा..

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jun, 2022 03:58 PM

kriti sanon remembers sushant singh rajput on raabta completes 5 year

. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गुजरे करीब दो साल हो गए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ''काई पो चे'', ''छिछोरे'', ''केदारनाथ'' जैसी कई हिट फिल्में दी। इस लिस्ट में उनकी फिल्म ''राबता'' भी शामिल है, जिसको आज पूरे 5 साल हो गए हैं। इस...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गुजरे करीब दो साल हो गए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को 'काई पो चे', 'छिछोरे', 'केदारनाथ' जैसी कई हिट फिल्में दी। इस लिस्ट में उनकी फिल्म 'राबता' भी शामिल है, जिसको आज पूरे 5 साल हो गए हैं। इस फिल्म में सुशांत सिंह के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आई थीं। तो इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर को याद कर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari

 

दरसअल, सुशांत सिंह राजपूत की राबता साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें कृति सेनन सुशांत सिंह के अपोजिट नजर आईं थीं। अब इस फिल्म के पांच साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद फिल्म का टाइटल ट्रैक गाती नजर आ रही हैं। इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेहरबानी जाते जाते मुझपे कर गया, गुजरता सा लमहा एक दामन भर गया। ये कई मायनों में स्पेशल थी…यादों से भरी फिल्म.. यह जर्नी मेरे दिल के बेहद करीब है..और मुझे खुशी है कि तुम दोनों के साथ काम करने का मौका मिला- सुशांत और दीनू। राब्ता के 5 साल। सिंगिंग पर ध्यान ना दे इमोशन प्योर है।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


फैंस कृति सेनन के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

PunjabKesari


बता दें, सुशांत सिंह राजपूत का निधन साल 2020 में हुआ था। 14 जून की दोपहर उनकी डेड बॉडी कमरे में पंखे से लटकती हुई मिली थी, जिसकी खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।


वहीं, कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘गणपत’, ‘शहजादा’, ‘भेड़िया’ और ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!