Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2024 10:24 AM
दिग्गज एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार इस वक्त बेहद सदमे में हैं। 18 जुलाई को जर्मनी में उनकी बेटी तिशा कुमार का कैंसर से निधन हो गया था। वह अभी सिर्फ 20 साल की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तिशा का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित विले पार्ले श्मशान में रविवार...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार इस वक्त बेहद सदमे में हैं। 18 जुलाई को जर्मनी में उनकी बेटी तिशा कुमार का कैंसर से निधन हो गया था। वह अभी सिर्फ 20 साल की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तिशा का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित विले पार्ले श्मशान में रविवार शाम 5 बजे होना था, लेकिन उनके पार्थिव शरीर को इंडिया लेकर आ रही फ्लाइट को भारी बारिश के कारण अपना रूट बदलना पड़ा, जिसके चलते तिशा का अंतिम संस्कार भी टल गया।
रिपोर्ट के अनुसार, कृष्ण कुमार की बेटी का अंतिम संस्कार अब सोमवार 22 जुलाई को 10 बजे के बाद होगा। इससे पहले रविवार को हो रहे तिशा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तमाम लोग अपने घरों से निकल पड़े थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा।
तिशा की प्रेयर मीट कल शाम 4 बजे मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित होटल सहारा स्टार में होगी।
बता दें, कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की कजिन ने अभी एक्टिंग में डेब्यू नहीं किया था। वह लाइमलाइट से दूर रहती थीं। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के प्रीमियर में देखा गया था।