अनंत अंबानी की शादी में खो गया था किम कार्दशियन का हीरा! डायमंड खोने पर रो पड़ीं थी हसीना, 'द कार्दशियन' में दिखी झ‍लक

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 12:55 PM

kim kardashian lost diamond at anant ambani wedding

अमेरिकन टीवी रियलिटी सीरीज 'द कार्दश‍ियन' अपने छठे सीजन के साथ लौट आया है। 6 फरवरी इसका पहला एपिसोड स्‍ट्रीम हुआ। शो का एक प्रोमो सामने आया जो जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। इस नए एपिसोड का भारत से भी कनेक्‍शन है, क्‍योंकि इसमें हमें अनंत...

लंदन:अमेरिकन टीवी रियलिटी सीरीज 'द कार्दश‍ियन'  अपने छठे सीजन के साथ लौट आया है। 6 फरवरी इसका पहला एपिसोड स्‍ट्रीम हुआ। शो का एक प्रोमो सामने आया जो  जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

इस नए एपिसोड का भारत से भी कनेक्‍शन है, क्‍योंकि इसमें हमें अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग की झलक देखने को मिलेगी। नए प्रोमो में हमें यह देखने को मिलता है कि अनंत की शादी में किम की आंखों से आंसू झलक उठे थे क्‍योंकि उनके गले में जो हीरे का हार था उसमें से एक हीरा खो गया था।

PunjabKesari

हम वीडियो में किम और ख्लो कार्दश‍ियन को अनंत अंबानी की शादी के लिए तैयार होते हुए पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजते हुए देखते हैं। दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों बहनें मुंबई की सड़कों पर हाई हील में टहलते हुए भी नजर आती हैं जबकि इस बीच उन्‍हें एक आवार कुत्ता भी मिल जाता है।

PunjabKesari

इसके बाद हमें अनंत-राध‍िका की शादी की शाही झलक मिलती है। इसी दौरान ख्‍लो कार्दश‍िलयन अपनी बहन किम को बताती हैं कि उनके गले में जो हार है उसमें से एक हीरा गायब है। ख्लो कार्दश‍ियन कहती हैं- 'किम, यहां से एक हीरा गायब है।' इस पर किम परेशान हो जाती हैं, उनकी आंखों से आंसू छलक उठते हैं। वह कहती हैं- 'ओह गॉड, मुझे इसके पैसे चुकाने होंगे!' 

PunjabKesari

क्लिप के अंत में क्रिस जेनर कहती हैं-'आपको कभी नहीं पता चलता कि आपको कब इस तरह का कॉल आएगा।' यहीं पर यह एपिसोड प्रोमो खत्‍म हो जाता है। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि किम कार्दश‍ियन को वह खोया हुआ हीरा मिला या नहीं? इसके लिए एपिसोड का इंतजार करना होगा।'द कार्दशियन' के प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'किम और ख्लो इस गुरुवार को हुलु पर नए एपिसोड में भारत की यात्रा करेंगी।'

PunjabKesari

बता दें कि 'द कार्दशियन' एक अमेरिकी रियलिटी टेलीविजन सीरीज है, जो कार्दशियन-जेनर परिवार के पर्सनल लाइफ पर है। इसका पहला सीजन 2022 में आया था। इस बार नया सीजन Hulu पर स्ट्रीम हो रहा है।

PunjabKesari

इस शो में मुख्य कलाकारों में क्रिस जेनर, किम कार्दश‍ियन, ख्लो कार्दश‍ियन, कोर्टनी कार्दश‍ियन, केंडल जेनर और काइली जेनर शामिल हैं। इनके अलावा शो में स्कॉट डिस्किक, नॉर्थ वेस्ट, ट्रैविस बार्कर और परिवार के दूसरे सदस्‍य और दोस्त भी कैमियो करते दिखते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!