फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की तैयारियों में जुटीं Katrina Kaif, शेयर की तस्वीरें
Edited By Deepender Thakur, Updated: 25 Jul, 2022 04:31 PM
कैटरीना कैफ ने अपनी नई फिल्म मेरी क्रिसमस की तैयारी की पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं।
नई दिल्ली। मालदीव में एक ड्रिमी वेकेशन और जन्मदिन समारोह से लौटने के बाद, कैटरीना कैफ निर्देशक श्रीराम राघवन और सह-कलाकार विजय सेतुपति के साथ आगामी फिल्म, मेरी क्रिसमस के लिए रिहर्सल के साथ सीधे काम में लग गई है।
कैटरीना कैफ ने लिखा"वर्क इन प्रोग्रेस" कैटरीना जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में विक्की कौशल से शादी के कुछ ही दिनों बाद फिल्म साइन करने की घोषणा की थी। मेरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज ने माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया है।