केरी कैटोना का हाथ थाम पार्टी में पहुंची कैटी प्राइस, हसीनाओं की LipKiss करते की तस्वीर हुई वायरल

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 04:26 PM

katie price and kerry katona kiss at launch party r new series of geordie shore

कैटी प्राइस एक प्रसिद्ध ब्रिटिश मॉडल, टीवी पर्सनैलिटी और पूर्व मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। बीती रात इस हसीना को दोस्त ने जियोर्डी शोर की नई सीरीज के लॉन्च पार्टी में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके साथ केरी कैटोना भी थी। हसीनाओं की...

लंदन: कैटी प्राइस एक प्रसिद्ध ब्रिटिश मॉडल, टीवी पर्सनैलिटी और पूर्व मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। बीती रात इस हसीना को दोस्त ने जियोर्डी शोर की नई सीरीज के लॉन्च पार्टी में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके साथ केरी कैटोना भी थी। हसीनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

पार्टी में दोनों हसीनाएं हाथों में हाथ थामें नजर आईं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में कैटी प्राइस केरी कैटोना को LipKiss करती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो कैटी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं ।उन्होंने सीक्विन्ड ब्लैक हॉटपैंट और मैचिंग क्रॉप्ड जम्पर पहना था।

PunjabKesari

 

अपने काले बालों को ऊँची पोनीटेल में बांधकर और पूरे चेहरे पर ग्लैमरस मेकअप करके उन्होंने बाल्मेन हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। जबकि केरी ब्राउन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। हाथों में हाथ थाम दोनों ने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!