Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 04:26 PM
कैटी प्राइस एक प्रसिद्ध ब्रिटिश मॉडल, टीवी पर्सनैलिटी और पूर्व मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। बीती रात इस हसीना को दोस्त ने जियोर्डी शोर की नई सीरीज के लॉन्च पार्टी में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके साथ केरी कैटोना भी थी। हसीनाओं की...
लंदन: कैटी प्राइस एक प्रसिद्ध ब्रिटिश मॉडल, टीवी पर्सनैलिटी और पूर्व मिस्टर वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं। बीती रात इस हसीना को दोस्त ने जियोर्डी शोर की नई सीरीज के लॉन्च पार्टी में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनके साथ केरी कैटोना भी थी। हसीनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पार्टी में दोनों हसीनाएं हाथों में हाथ थामें नजर आईं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में कैटी प्राइस केरी कैटोना को LipKiss करती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो कैटी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं ।उन्होंने सीक्विन्ड ब्लैक हॉटपैंट और मैचिंग क्रॉप्ड जम्पर पहना था।
अपने काले बालों को ऊँची पोनीटेल में बांधकर और पूरे चेहरे पर ग्लैमरस मेकअप करके उन्होंने बाल्मेन हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। जबकि केरी ब्राउन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। हाथों में हाथ थाम दोनों ने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।