देर रात दोस्त संग डिनर डेट पर निकलीं केटी होम्स, हसीना का दिखा स्टाइलिश लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Apr, 2024 03:15 PM
केटी होम्स एक जानी मानी अमेरिकी फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केटी होम्स की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान केटी का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
लंदन: केटी होम्स एक जानी मानी अमेरिकी फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केटी होम्स की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान केटी का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।
दरअसल, बीती रात केटी को अपने दोस्त संग डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं थी ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं। लुक की बात करें तो केटी बैक ट्रेंच कोट और नीली पैटर्न वाली जींस में स्टनिंग दिखीं।
उन्होंने स्टाइलिश शेड्स से लुक को पूरा किया था। वहीं उनके दोस्त ग्रीन कोट और लाइट पिंक ट्राउजर में कूल दिखे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।