Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Nov, 2021 10:02 AM
एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म ''धमाका'' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक ये फिल्म बीते दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। बीते महीनों कार्तिक फिल्म ''दोस्ताना 2'' को लाइमलाइट में थे। करण जौहर की इस फिल्म...
मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'धमाका' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक ये फिल्म बीते दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। बीते महीनों कार्तिक फिल्म 'दोस्ताना 2' को लाइमलाइट में थे। करण जौहर की इस फिल्म से कार्तिक को अचानक बाहर कर दिया था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अनाउंमेंट की थी कि कार्तिक फिल्म का हिस्सा नहीं है। धर्मा प्रोडक्शन ने इसकी कोई वजह नहीं बताई थी। इस खबर को सुनकर कार्तिक फैंस काफी निराश हो गए थे। अब एक्टर ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कार्तिक ने कहा- जब फिल्म से रिप्लेस किए जाने की खबरें आई थीं, तब उनका परिवार सबसे ज्यादा एफेक्ट हुआ था। वह इस इंडस्ट्री से नाता रखते हैं और वह अपने काम को लेकर भी काफी फोकस रहते हैं।
कार्तिक ने आगे कहा- उनके लिए परिवार के अलावा कोई और चीज महत्वपूर्ण नहीं है। उनका काम ही उनकी आवाज है। वह अगर किसी भी काम में खुद को कम आंकते हैं तो वह जरूर उस पर मेहनत करते हैं और उस काम को पूरा करने की कोशिश करते हैं।
बता दें कार्तिक इस फिल्म का कुछ पार्ट शूट कर चुके थे और अचानक ही एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया गया। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, कार्तिक के बाद 'दोस्ताना 2' में लीड रोल निभाने वाले एक्टर का नाम अब तक सामने नहीं आया है।