करिश्मा के बॉयफ्रैंड संदीप तोषनीवाल ने पहली पत्नी से लिया तलाक, जल्द बजेगी कपूर खानदान में शहनाई

Edited By Konika, Updated: 03 Mar, 2018 10:20 AM

karisma kapoor to marry her bf sandeep toshniwal

बॉलीवुड एक्ट्रैस करिश्मा कपूर के बॉयफ्रैंड और दिल्ली के बिज़नसमैन संदीप तोषनीवाल ने सोमवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी डॉक्टर अश्रिता से तलाक ले लिया है। जिसके बाद अब जल्द कपूर खानदान में शादी की शहनाई एक बार फिर बजने वाली है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करिश्मा कपूर के बॉयफ्रैंड और दिल्ली के बिज़नसमैन संदीप तोषनीवाल ने सोमवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी डॉक्टर अश्रिता से तलाक ले लिया है। जिसके बाद अब जल्द कपूर खानदान में शादी की शहनाई एक बार फिर बजने वाली है। 

PunjabKesari, करिश्मा कपूर फोटो, करिश्मा कपूर इमेज,करिश्मा कपूर फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

करिश्मा कपूर के बॉयफ्रैंड ने लिया तलाक

सूत्रो के मुताबिक, पिछले 3 साल से करिश्मा कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह रहे तोषनीवाल ने साल 2010 में तलाक का केस दर्ज कराया था। 7 साल तक दोनों के बीच तलाक की लड़ाई चलती रही और इसी साल की शुरुआत में दोनों समझौते के लिए राज़ी हुए, जिसके बाद तलाक की कार्रवाई आगे बढ़ पाई।

PunjabKesari, करिश्मा कपूर फोटो, करिश्मा कपूर इमेज,करिश्मा कपूर फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

तलाक के समझौते के तहत, तोषनीवाल अपनी दोनों बेटियों को उनके पालन-पोषण के लिए 3-3 करोड़ देंगे, जबकि अश्रिता को 2 करोड़ देंगे। इसके अलावा उनके नाम पर दिल्ली वाला वह घर भी होगा, जहां अभी अश्रिता रह रही हैं। दोनों बेटियों की कस्टडी मां के पास होगी।

PunjabKesari, करिश्मा कपूर फोटो, करिश्मा कपूर इमेज,करिश्मा कपूर फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

बता दें कि करिश्मा ने भी रिश्तों में आई दरार के बाद पिछले साल ही अपने हज्बंड संजय कपूर से तलाक लिया था, जो कि दिल्ली के मशहूर बिज़नसमैन में से एक हैं। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी और अब संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की है, जो कि फेमस होटेल मालिक विक्रम चटवाल की पत्नी रह चुकी हैं। 

PunjabKesari, करिश्मा कपूर फोटो, करिश्मा कपूर इमेज,करिश्मा कपूर फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!