Edited By Parminder Kaur, Updated: 18 Jan, 2022 10:43 AM
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। 47 की उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एथनिक लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब देखी जा रही हैं।
मंबई. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। 47 की उम्र में भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एथनिक लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब देखी जा रही हैं।
लुक की बात करें तो करिश्मा पिंक कलर के कुर्ते में नजर आ रही है, जिसके ऊपर सिल्वर धागे से वर्क किया हुआ है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है। कानों में एक्ट्रेस ने हैवी झूमके पहने हुए हैं। लाइट मेकअप और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। करिश्मा ने बालों पर गजरा भी लगाया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
काम की बात करें तो करिश्मा आखिरी बार मेंटलहुड वेब सीरीज में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने साल 2018 में आई फिल्म जीरो में भी कैमियो अपीयरेंस किया था। फिलहाल एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ समय बिताती हैं।