Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 11:11 AM

बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर अपने बिजी शेड्यूल के बीच फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करना अच्छे से जानती हैं। इन दिनों करीना अपनी फैमिली के साथ बर्फीली वादियों में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ अपने खूबसूरत वेकेशन की...
मुंबई. बॉलीवुड की फैशन आइकॉन करीना कपूर अपने बिजी शेड्यूल के बीच फैमिली के साथ टाइम स्पैंड करना अच्छे से जानती हैं। इन दिनों करीना अपनी फैमिली के साथ बर्फीली वादियों में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ अपने खूबसूरत वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों, जेह और तैमूर अली खान के साथ विदेश में वेकेशन मनाने गईं हैं और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वह अपने परिवार के साथ बर्फ से ढकी वादियों में आनंद लेती नजर आ रही हैं।
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं, एक में वह अकेली पोज देती दिख रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह अपने पति सैफ और दोनों बेटों के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान करीना व्हाइट कोट और ब्लैक पैंट के साथ एक स्लिंग बैग भी कैरी किया है। विंटर लुक को उन्होंने पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें वह अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आई थीं। इसके बाद अब करीना जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी।