Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jan, 2025 12:32 PM
सलमान खान का फेमस शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले को अब कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में घर के अंदर भी जबरददस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें ओमंग कुमार, करणवीर मेहरा को उनकी मां की लिखी चिट्ठी पढ़ने के...
मुंबई. सलमान खान का फेमस शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले को अब कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में घर के अंदर भी जबरददस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें ओमंग कुमार, करणवीर मेहरा को उनकी मां की लिखी चिट्ठी पढ़ने के लिए देते हैं, जिसे पढ़कर करणवीर बेहद इमोशनल हो जाते हैं।
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ओमंग कुमार करणवीर मेहरा को एक उनकी मां का लेटर पढ़ने के लिए देते हैं, जिसे देखकर वह कहते हैं, 'ये तो मेरी मां की हैंडराइटिंग है।' इसके बाद वो खत पढ़ते हैं, 'डियर करण, आप जिस तरह से यह गेम खेल रहे हैं, हमें उस पर बहुत गर्व है। हीरो तो तू...' इतना पढ़कर करणवीर इमोशनल हो जाते हैं और वहीं फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
वहीं ईशा सिंह को भी उनके परिवार की ओर से लिखा खत मिलता है। जब वो लेटर को पढ़ती हैं तो उनकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। ईशा अपनी मां के काफी क्लोज हैं। फैमिली वीक में भी जब उनकी मां शो में आई थीं तो वो काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके अलावा ईशा पर हाल ही में मीडिया ने शो की चुगली अंटी होने का टैग दिया था। मीडिया का कहना था कि वो शो में अविनाश और विवियन के सहारे से यहां तक पहुंची हैं।
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। चाहत पांडे शो से बीते हफ्ते बेघर हो गई थी। वहीं फिनाले वीक में अब करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और रजत दलाल पहुंचे हैं।