Edited By Punjab Kesari, Updated: 14 Sep, 2017 04:04 PM

सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुई लड़ाई के कुछ महीनों बाद ही ''द कपिल शर्मा शो'' बंद हो गया है। अब सुनने में आया है कि कपिल प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई: सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुई लड़ाई के कुछ महीनों बाद ही 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो गया है। अब सुनने में आया है कि कपिल को प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा का उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से ब्रेकअप हो गया है और कॉमेडियन ने अपनी शादी तोड़ दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल की टीम की एक फीमेल मेंबर की वजह से उनका और गिन्नी का सालों पुराना रिश्ता अब टूट चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, "यह टीम मेंबर कपिल के खिलाफ काम करती आ रही हैं। लेकिन कपिल उनके खिलाफ एक शब्द भी सुनने को तैयार नहीं हैं। कपिल इतने इमोशनल हैं कि इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे कि कोई उनके खिलाफ जाकर अपने फायदों के लिए उन्हें धोखा दे रहा है। जब कपिल और उस टीम के सदस्य के अफेयर की बातें फैली, तब कपिल ने गिन्नी के साथ अपनी शादी का ऐलान कर उन अफवाहों को नाकाम कर दिया था। हालांकि, अब यह रिश्ता भी टूट गया है। बावजूद इसके टीम की वह सदस्य कपिल को उनके हर करीबी इंसान से दूर करने की कोशिश में लगी हुई हैं।"

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसी टीम मेंबर ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की फ्लाइट में हुई लड़ाई की खबर फैलाई थी।