Kannappa Teaser Launch: शिव के रूप में दिखे अक्षय कुमार, प्रभास की शानदार एंट्री...कन्नप्पा का धांसू टीजर हुआ रिलीज

Edited By Mehak, Updated: 01 Mar, 2025 02:06 PM

kannappa teaser launch

अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' अपनी शानदार कास्ट और दिलचस्प कहानी के कारण चर्चा में है। यह फिल्म हिंदू धर्म के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। फैंस इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार फिल्म के मेकर्स...

बाॅलीवुड तड़का : अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' अपनी शानदार कास्ट और दिलचस्प कहानी के कारण चर्चा में है। यह फिल्म हिंदू धर्म के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। फैंस इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे, और अब आखिरकार फिल्म के मेकर्स ने 'कन्नप्पा' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदारों और कहानी की झलक दिखाई गई है।

रौंगटे खड़े कर देगा 'कन्नप्पा' का टीजर

'कन्नप्पा' का टीजर काफी शानदार और दमदार है। इस 1 मिनट 24 सेकंड की क्लिप में फिल्म के लगभग सभी प्रमुख किरदारों की झलक दिखाई गई है। यह फिल्म एक गांव के योद्धा कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है, जो अपने कबीले को बाहरी हमलावरों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की कसम खाता है। विष्णु मांचू ने कन्नप्पा का किरदार निभाया है।

टीजर की शुरुआत एक गांव में मां काली की प्रतिमा से होती है, जहां गांववाले खड़े होते हैं। फिर एक महिला चेतावनी देती है कि संकट का समय पास आ गया है, और शत्रु हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं। इसके बाद बहुत सारे सैनिक घोड़ों पर भागते हुए नजर आते हैं, और कन्नप्पा कहता है, 'चाहे वो लाखों में क्यों न हों, हम लड़ेंगे। यह मेरा वचन है। थिन्नाडु का वचन है।'

टीजर में कुछ खास कैमियो भी दिखाए गए हैं, जिसमें भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार, देवी पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल, और किर्राटा के रूप में मोहनलाल नजर आए हैं। इसके बाद, प्रभास की शानदार एंट्री रूद्र के रूप में दिखाई जाती है। बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत ही जोरदार है, जिससे फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

कब रिलीज होगी 'कन्नप्पा'?

फिल्म 'कन्नप्पा' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, शरत कुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाबा, ऐश्वर्या भास्कर, सुरेखा वाणी, लवी पजनी, संपत राव जैसे कई बड़े कलाकारों ने काम किया है।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!