Edited By Mehak, Updated: 16 Feb, 2025 11:42 AM
![akshay kumar shared a special photo with sachin tendulkar](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_39_055398606akshausachin-ll.jpg)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने माझी मुंबई की जीत पर खुशी जाहिर की और सचिन तेंदुलकर के साथ एक खास तस्वीर साझा की। उन्होंने सचिन को "मास्टर ब्लास्टर" कहते हुए टीम को जीत की बधाई दी और अपनी श्रीनगर वीर टीम के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर को माझी मुंबई की जीत पर बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें प्यार से 'मास्टर ब्लास्टर' कहा। अक्षय ने इस खास मौके पर अपनी श्रीनगर वीर टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की और अपनी भावनाएं व्यक्त की।
अक्षय कुमार का फोटो कैप्शन
अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कैच मैच जीतते हैं - मास्टर ब्लास्टर का मास्टरक्लास! सचिन, मिस्टर बच्चन और पूरी माझी मुंबई टीम को उनकी जीत पर बधाई. मेरी श्रीनगर वीर्स, लड़ाई में हमने जो गर्व दिखाया, उस पर अपार गर्व - हमारा दिन आएगा!'
फैंस को पसंद आई अक्षय-सचिन की दोस्ती
अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर, दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज हैं—एक बॉलीवुड के सुपरस्टार और दूसरा क्रिकेट का भगवान। दोनों की गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।
![image 189](https://liveindia.tv/wp-content/uploads/2025/02/image-189.png)
अक्षय के इस पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया और उनकी भावनाओं की सराहना की। यह खबर मनोरंजन और खेल दोनों क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।