'फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए..Kangana ने की 'स्त्री-2' की तारीफ, एक्टर्स को नहीं डायरेक्टर को दिया क्रेडिट

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2024 04:28 PM

kangana ranaut praised film stree 2 gave credit to the director

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसने महज 2 दिनों में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत...

बॉलीवुड तड़का टीम. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसने महज 2 दिनों में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'स्त्री 2 'की टीम को बधाई दी है।

 

कंगना ने लिखा, फिल्म स्त्री-2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पूरी टीम को बधाई, लेकिन फिल्म का असली हीरो उसका निर्देशक होता है। भारत में हम निर्देशकों की उतनी तारीफ नहीं करते हैं और न ही उन्हें फिल्म के हिट होने पर ज्यादा श्रेय देते हैं, इसलिए बहुत सारे युवा, लेखक या निर्देशक नहीं, बल्कि एक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। फिल्मों में करियर बनाने की चाहत रखने वाले जितने भी व्यक्ति आज तक मुझसे मिले हैं वे या तो अभिनेता बनना चाहते हैं या सुपरस्टार। अगर सभी अभिनेता बन जाएंगे तो फिल्में कौन बनाएगा! सोचो!इसलिए उन अच्छे निर्देशकों के बारे में पढ़िए जो आपकाे एंटरटेन करने के लिए इतनी मेहनत करते हैं। उन्हें फॉलो कीजिए और उनके जीवन के बारे में जानिए। उनकी तारीफ कीजिए… प्रिय अमर कौशिक सर, मोस्ट अवेटेड ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए थैक्यू।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 ने अब तक करीब 90 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!