Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Oct, 2024 03:03 PM
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर अपनी फैमिली के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचे। जहां उन्होंने पहले मां के दर्शन किए और फिर पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए। हालांकि इस दौरान कैमरे में कुछ न...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर अपनी फैमिली के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचे। जहां उन्होंने पहले मां के दर्शन किए और फिर पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए।
हालांकि इस दौरान कैमरे में कुछ न कुछ ऐसा कैप्चर हो रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो ही जाती है। दरअसल, सामने आए वीडियो में काजोल अजय देवगन के साथ खड़ी होकर पोज दे रही हैं।
इसी बीच काजोल अजय देवगन के हाथों पर चिकोटी काटती दिखती हैं। जैसे ही काजोल ऐसा करती हैं, अजय फौरन अपना हाथ उनके पीछे कर लेते हैं। इसके बाद तीनों स्माइल देकर फोटो खिंचाते दिख रहे। इस वीडियो को देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं।
बता दें कि अजय देवगन जल्द ही रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आनेवाले है। फिल्म में अक्षय कुमार,रणवीर सिंह, जैकी श्राॅफ, टाइगर श्राॅफ, अर्जुन कपूर,करीना कपूर खान जैसे स्टार्स हैं। ये फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हो रही है।