Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 03:21 PM
देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। बॉलीवुड एक्टर काजोल और अजय देवगन ने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहते हुए खास अंदाज में फैंस को नए साल 2025 की...
मुंबई: देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। बॉलीवुड एक्टर काजोल और अजय देवगन ने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहते हुए खास अंदाज में फैंस को नए साल 2025 की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अजय देवगन, बेटे युग और ननद के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की। नए साल के सेलिब्रेशन में अजय की मां, एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके एक्टर पति वत्सल सेठ भी नजर आए थे।
काजोल ने कैप्शन में लिखा कहा- 'और ये समापन। निश्चित रूप से ये किसी फिल्म के खत्म होने से ज्यादा बेहतर है। आप सभी को आने वाले साल की शुभकामनाएं। आपके घर मेहमान आते रहें, आपकी टेबल खाने से भरी रहें। आप सभी खूब पार्टी करते रहें और आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करें कि आपकी पार्टी कितनी लंबी और मजेदार हैं। आप हमेशा खुश रहें और खुशियां बांटते रहें।'
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस साल रिलीज हुई शशांक चतुर्वेदी की थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में नजर आईं थी। इस फिल्म में कृति सेनन और टीवी एक्टर शहीर शेख थे। वहीं अजय देवगन फिल्म आजाद में नजर आएंगे।