'कभी खुशी कभी गम' का टीवी वर्जन, यें कलाकार आएंगे नजर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Apr, 2018 01:15 AM

kabhi khushi kabhi gham serial will launched soon on tv

बॉलीवुड की सुपरहिट मानी जानें वाली फिल्म ''कभी खुशी कभी गम'' करण जौहर की सबसे सफल फिल्मों में से है। अब इसके फैन इस फिल्म का जल्द टीवी सीरियल

मुंबईः बॉलीवुड की सुपरहिट मानी जानें वाली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की सबसे सफल फिल्मों में से है। अब इसके फैन इस फिल्म का जल्द टीवी सीरियल के रूप में देख सकते हैं। एकता कपूर इस ब्लॉकबस्टर पर आधारित एक शो बनाने जा रही हैं।

खबरों के मुताबिक, इस शो के लिए रोडीज़ और स्पिट्सविला के कंटेस्टेंट को चुना जा सकता है। इसके लिए एक्टर वीजे, वरूण सूद के नाम की चर्चा है। खबर के मुताबिक,'' वरुण को लीड रोल के लिए चुना जा सकता है। माना जा रहा है कि वो रितिक का रोल प्ले करते नजर आएंगे। 

बता दें, यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। वरुण सूद ”रोडीज़ X2′ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इसी शो से उन्हें टेलिवीजन पर पहचान मिली थी। इस शो के बाद वरुण ने ”एमटीवी स्पिट्सविला 9” में भाग लिया था जिसमें वे फस्ट रनरअप रहें। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!