Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2024 11:29 AM
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस फूड प्वाइजनिंग की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हो उठे थे। वहीं, अब हाल ही में खबर आई है कि जाह्नवी को...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस फूड प्वाइजनिंग की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हो उठे थे। वहीं, अब हाल ही में खबर आई है कि जाह्नवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर पर आराम कर रही हैं। एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "उन्हें आज सुबह यानी शनिवार की सुबह छुट्टी दे दी गई और वह अब पहले से काफी बेहतर हैं।"
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उनके पिता, बहन खुशी कपूर और कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया हमेशा उनके साथ हैं और उनकी देखभाल कर रहे हैं।
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फिल्म 2 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होगी।