Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 10:53 AM

बी-टाउन के कई स्टार्स इस समय विंबलडन जा रहे हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोसन और अवनीत कौर पहले ही यहां जा चुके हैं। अब जाह्नवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने...
मुंबई: बी-टाउन के कई स्टार्स इस समय विंबलडन जा रहे हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, निक जोसन और अवनीत कौर पहले ही यहां जा चुके हैं। अब जाह्नवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जाह्नवी एक स्टाइलिश चेक्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसमें हल्का फूलों का कढ़ाईदार काम किया गया है। यह लुक गर्मियों की खूबसूरती और स्पोर्टी अंदाज़ का बेहतरीन मेल दिखाता है।

वहीं शिखर ने उनके लुक को एक क्लासिक नीले सूट में कॉम्प्लिमेंट किया जिसे उन्होंने सफेद शर्ट और टाई के साथ पेयर किया था। हालांकि दोनों ने कैमरों के सामने अलग-अलग पोज दिए लेकिन फैन क्लब्स ने उनकी तस्वीरें शेयर कीं जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी और शिखर को किसी हाई-प्रोफाइल इवेंट में साथ देखा गया हो हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

काम की बात करें तो जाह्नवी इस समय राम चरण के साथ फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग कर रही हैं। इस पैन-इंडिया फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं। इसे 27 मार्च 2026 को थियेटरों में रिलीज़ किया जाना तय है।

बॉलीवुड में जाह्नवी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं जो 12 सितंबर को रिलीज होगी। उनकी एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'परम सुंदरी' है जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी। पहले इसे 25 जुलाई को रिलीज़ करने की योजना थी लेकिन अब इसकी तारीख अगस्त तक टल सकती है।