Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 03:59 PM
![is kim kardashian marries hunky younger co star on the beach](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_59_046609507er-ll.jpg)
हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अक्सर अपने फैशन स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वह सुर्खियों में अपनी शादी को लेकर हैं। दरअसल, किम की अपने हैंडसम को-स्टार संग कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि तीन बार शादी कर...
लंदन: हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अक्सर अपने फैशन स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वह सुर्खियों में अपनी शादी को लेकर हैं। दरअसल, किम की अपने हैंडसम को-स्टार संग कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि तीन बार शादी कर चुकीं किम फिर वेडिंग कर रही हैं। अगर आप भी कुछ यही सोच रहे हैं तो हम आपको बता देंगी ऐसा कुछ नहीं है।
दरअसल, किम कार्दशियन मालिबू में एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान अपने हैंडसम को-स्टार से शादी रचाई है। यह सीन उनके नए रयान मर्फी सीरीज, 'ऑल्स फेयर' के लिए फिल्माया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_49_297115803kim-kardashin-17.jpg)
इन तस्वीरों में 44 वर्षीय रियलिटी स्टार जो इस सीरीज में एक शक्तिशाली ऑल-फीमेल लॉ फर्म का हिस्सा बनी हैं को 32 वर्षीय मॉडल और 'नो हार्ड फीलिंग्स' के अभिनेता मैथ्यू नॉसका के साथ लिप-लॉक करते हुए देखा गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_49_572761846kim-kardashin-15.jpg)
तीन बार शादी कर चुकीं किम ने इस सीन में एक स्ट्रैपी व्हाइट वेडिंग ड्रेस और वेल पहनी थी जिसमें उनके फेमस कर्व्स बखूबी से फ्लाॅन्ट हो रहे थे। नोस्ज़का पाउडर ब्लू सूट और सफ़ेद शर्ट में बहुत ही हैंडमस दिख रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_439692791kim-kardashin-12.jpg)
तस्वारों में आप देख सकते हैं कि किम ने उन्होंने नॉसका का हाथ थामा है। बीच किनारे पहले दोनों ने साथ डांस किया और फिर एक रोमांटिक किस भी शेयर की। इस दौरान मैथ्यू ने उन्हें खुशी-खुशी हवा में उठाकर मजेदार अंदाज में पोज़ भी दिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_109328138kim-kardashin-14.jpg)
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मैथ्यू नॉसका की सगाई एक्ट्रेस और मॉडल इनाना सार्किस से हो चुकी है। कपल की चार साल की बेटी भी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_071573617kim-kardashin-2.jpg)
वहीं किम कार्दशियन अपने पूर्व पति कान्ये वेस्ट से 4 बच्चे हैं। इससे पहले वह क्रिस हम्फ्रीज़ और डेमन थॉमस से भी शादी कर चुकी हैं।उनके एक्स-बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट में पीट डेविडसन और ओडेल बेकहम जूनियर भी शामिल हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_341366235kim-kardashin-13.jpg)
वहीं 'ऑल्स फेयर' की बात करें तो इसमें किम के साथ नीसी नैश, ग्लेन क्लोज़, सारा पॉलसन, नाओमी वॉट्स और तेयाना टेलर जैसे स्टार्स भी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह सीरीज एक शक्तिशाली ऑल-फीमेल लॉ फर्म पर केंद्रित होगी जिसमें किम एक स्टील-हार्टेड डिवोर्स लॉयर की भूमिका निभा रही हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_563133758kim-kardashin-11.jpg)