'बेटी को कोई थोड़ा सा भी नुकसान पहुंचाएगा, तो उसे मार डालूंगा' -वरुण धवन

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Nov, 2024 10:18 AM

if anyone harms my daughter i will kill him varun dhawan

कहते हैं लड़कियां अपने पिता की राजकुमारियां होती हैं। बाप अपनी बेटियों को किसी शहजादी की तरह रखते हैं और उन्हें दुनिया की कोई आंच तक नहीं आने देते। कुछ ऐसा ही रवैया एक्टर वरुण धवन का अपनी बेटी के लिए भी है। इस साल पिता बने वरुण अपनी बेटी के लिए बहुत...

बॉलीवुड तड़का टीम. कहते हैं लड़कियां अपने पिता की राजकुमारियां होती हैं। बाप अपनी बेटियों को किसी शहजादी की तरह रखते हैं और उन्हें दुनिया की कोई आंच तक नहीं आने देते। कुछ ऐसा ही रवैया एक्टर वरुण धवन का अपनी बेटी के लिए भी है। इस साल पिता बने वरुण अपनी बेटी के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हैं। उनका कहना है कि अगर भविष्य में किसी ने बेटी को चोट पहुंचाने की कोशिश की, तो वो उस शख्स का कत्ल कर देंगे।

हाल ही में वरुण धवन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इंटरव्यू में पिता बनने को लेकर बात की और कहा, ‘मुझे लगता है कि जब कोई भी माता-पिता बनता है, तो खासकर मां के लिए यह एक अलग अनुभव होता है। मुझे लगता है कि वह शेरनी बन जाती है। उस पल बस कुछ घटित होता है। लेकिन जब एक पुरुष पिता बनता है, तो अपनी बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव हो जाता है। मुझे यकीन है कि आप बेटों के लिए भी महसूस करते हैं। लेकिन बेटी के लिए… अगर कोई उसे इतना (थोड़ा) भी नुकसान पहुंचाएगा तो मैं उसे मार डालूंगा। जब मैं ऐसा कहता हूं तो मैं बहुत सीरियस हो जाता हूं। सचमुच मैं उसे मार डालूंगा।’

 

बता दें, वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 में अपनी बचपन की फ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी और इसी साल कपल ने 3 जून को अपने पहले बच्चे के तौर पर एक बेटी का स्वागत किया। हालांकि, अभी तक दंपत्ति ने अपनी लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया है।

 

वर्कफ्रंट पर वरुण की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ है। इसमें उनके अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण हाल ही में वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी नजर आए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!