Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 04:24 PM

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs) में नजर आई हैं। इसमें उनके साथ निशांत दहिया ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में...
मुंबई. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज’ (Mrs) में नजर आई हैं। इसमें उनके साथ निशांत दहिया ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में निशांत ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने से पहले बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे। जब उनके पास ‘मिसेज’ की स्क्रिप्ट आई थी, तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।
निशांत दहिया ने इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म के किरदार को लेकर संकोच महसूस कर रहे थे। उन्हें ऐसा लगता था कि वह इस किरदार को सही से निभा नहीं पाएंगे। निशांत ने कहा- “मैंने ‘मिसेज’ को मना कर दिया था क्योंकि मैंने फिल्म का मलयालम संस्करण देखा था और मुझे फिल्म में उस पुरुष के किरदार से बिल्कुल भी लगाव नहीं था। सच कहूं तो, मुझे इस किरदार से दिल से नफरत हो रही थी और मुझे लगता था कि मैं इसे निभा नहीं पाऊंगा।”
निशांत ने आगे बताया कि फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वह पूरी तरह से तैयार नहीं थे, लेकिन जब मुकेश छाबड़ा ने उन्हें फोन किया और उन्हें इस फिल्म के किरदार को एक चुनौती के रूप में अपनाने को कहा, तो उन्होंने इस पर विचार किया और इसे करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मैंने महसूस किया कि मैं इस किरदार को सही तरीके से निभा सकता हूं और इसने मुझे खुद को एक नए रूप में साबित करने का मौका दिया।”
निशांत दहिया ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘मिसेज’ फिल्म के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था। उन्होंने कहा, “मेरी कुछ पुरानी फिल्में देखी गई और इसी आधार पर मुकेश छाबड़ा ने मुझे फिल्म का हिस्सा बनने के लिए चुना। मुझे यह फिल्म मेरे काम के आधार पर मिली थी, जो मेरे लिए एक बड़ी बात थी।”

फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने के अनुभव को लेकर निशांत ने कहा, “सान्या के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था। जब हम फिल्म की तैयारी कर रहे थे, तो मैं और सान्या वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से जुड़े रहते थे, खासकर जब मैं नुसरत भरूचा के साथ उज्बेकिस्तान में फिल्म ‘अकेली’ की शूटिंग कर रहा था। यह हमारे बीच अच्छा बॉन्ड था।”
फिल्म की कहानी
‘मिसेज’ एक मलयालम फिल्म ‘श्रीमती’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो शादी के बाद अपने सपनों और इच्छाओं को छोड़कर केवल रसोई तक ही सीमित हो जाती है।
वर्कफ्रंट पर, निशांत दहिया कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘केदारनाथ’, ‘गोल्ड’ और ‘83’ जैसी फिल्में शामिल हैं।