Hugh Jackman और Sutton Foster कैलिफोर्निया की सड़कों पर किस करते हुए आए नजर, वायरल हुआ वीडियो

Edited By Mehak, Updated: 14 Jan, 2025 05:48 PM

hugh jackman and sutton foster were seen kissing on the streets of california

हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन और ब्रॉडवे स्टार सटन फोस्टर ने कैलिफोर्निया की सड़कों पर एक पैशनेट किस के दौरान अपनी रोमांटिक रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया। दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें 2022 में शुरू हुई थीं, जब दोनों 'द म्यूजिक मैन' शो में साथ काम कर...

बाॅलीवुड तड़का : हॉलीवुड एक्टर Hugh Jackman (56) और ब्रॉडवे की आइकन Sutton Foster (49) ने अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म कर दिया है। 'Mirror.co.uk' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो में एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया। यह उनके रिश्ते की पहली झलक है, जिसे अब तक केवल अफवाहें माना जा रहा था।

दोनों के बीच रोमांस की खबरें 2022 में उस समय शुरू हुईं, जब वे ब्रॉडवे शो 'द म्यूजिक मैन' में साथ काम कर रहे थे। यह अफवाहें तब और तेज हो गईं जब Hugh और Sutton ने अपनी-अपनी शादियों को खत्म करने का फैसला किया।

सैन फर्नांडो में रोमांटिक डेट

'Mail Online' द्वारा साझा की गई तस्वीरों में, दोनों को सैन फर्नांडो के इन-एन-आउट में कार के अंदर बार-बार किस करते हुए देखा गया। Sutton ने Hugh के चेहरे को अपने हाथों से पकड़ा हुआ था, और उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी। बाहर खड़े होकर भी Hugh ने  Sutton को गले लगाया।

साधारण अंदाज में नजर आए दोनों

अपने लो-की डेट नाइट के लिए, Hugh ने ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनी थी, जबकि Sutton ने ओवरसाइज्ड ब्लाउज, जींस और कम्फर्टेबल शूज पहने थे।

ब्रॉडवे से शुरू हुआ कनेक्शन

फरवरी 2022 से जनवरी 2023 तक दोनों ने न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉडवे शो 'द म्यूजिक मैन' में एक साथ काम किया। उसी दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ी। सितंबर 2023 में Hugh ने अपनी पत्नी Deborra-Lee Furness के साथ 27 साल की शादी खत्म करने का ऐलान किया। इसके कुछ समय बाद Sutton ने भी अपने पति Ted Griffin से अलग होने का फैसला किया।

Sutton ने की Hugh की तारीफ

2022 में एक इंटरव्यू में Sutton ने Hugh की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'Hugh सबसे ज्यादा मेहनती, दयालु और उदार इंसान हैं। वह अब मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक बन गए हैं। यह एक सुखद आश्चर्य था।'

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!