जब हेमा मालिनी ने सौतेले बेटे सनी देओल के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

Edited By Konika, Updated: 24 Feb, 2018 11:27 AM

hema malini revealing about step son sunny deol

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्ते में मनमुटाव की खबरें हमेशा ही सुनने को मिलती हैं। हाल ही में हेमा ने सौतेले बेटे सनी के संग अपने रिश्ते का खुलासा किया तो पुरी दुनिया सन्न रह गई थी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के रिश्ते में मनमुटाव की खबरें हमेशा ही सुनने को मिलती हैं। हाल ही में हेमा ने सौतेले बेटे सनी के संग अपने रिश्ते का खुलासा किया तो पुरी दुनिया सन्न रह गई थी।

PunjabKesari,hema malini image, hema malini photo, sunny deol image,  sunny deol photo, हेमा मालिनी फोटो,  सनी देओल फोटो

दरअसल, ये खुलासा बीते साल अक्तूबर के महीने में हेमामालिनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर किया था जब उसी दिन उनकी जीवनी ‘बियॉन्‍ड द ड्रीमगर्ल’ लॉन्‍च की गई थी।

PunjabKesari, hema malini image, hema malini photo, deepika padukone image, deepika padukone photo, हेमा मालिनी फोटो, दीपिका पादुकोण फोटो

हेमा मालिनी और सनी देओल का रिश्ता 

ऐसे में जब इस मौके पर मीडिया ने हेमा से ये पूछा कि क्या उनकी किताब में उनके सौतेले बेटे सनी और बॉबी का जिक्र है तो हेमा ने कहा कि “जब उनकी किताब का नाम ही ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ है तो उसमें उन दोनों का जिक्र होना ही है। हेमा ने ये भी कहा कि “अक्सर लोग ये सोचते हैं कि हमारे बीच का रिश्‍ता कैसा है तो उन्हें मै बता दूं कि जिस वक्त मथुरा में मेरा कार एक्सीडेंट हुआ था उस समय सबसे पहले सनी ही मुझे देखने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में जिस तरह से वो मेरा ख्याल रखते हैं। उससे साफ है कि हमारा आपसी रिश्‍ता कैसा है।

PunjabKesari, sunny deol image, bobby deol image, dharmendra image, sunny deol photo, bobby deol photo, dharmendra photo,सनी देओल फोटो, बॉबी देओल फोटो, धर्मेंद्र फोटो

बता दें कि फिल्‍मों में आने से पहले धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी जिनसे धर्मेंद्र के 4 बच्चे हैं। सनी देओल, बॉबी देओल बेटी विजेता और अजीता , जबकि वहीं फिल्‍म इंडस्ट्री में आने के बाद धर्मेंद्र का दिल अपनी कोस्टार हेमा पर आ गया और उन्‍होंने हेमा के साथ1979 में शादी कर ली। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!