चंडीगढ़ की हरनाज संधू के सिर सजा Miss Diva Universe 2021 का ताज, सोनल कुकरेजा रहीं फर्स्ट रनर अप

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Oct, 2021 02:16 PM

harnaaz sandhu won miss universe india 2021 title sonal kukreja first runner up

30 सितंबर को आयोजित मिस दिवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ में  हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया है। जी हां, चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया है। हरनाज अब इज़राइल में मिस यूनिवर्स सौंदर्य...

बॉलीवुड तड़का टीम. 30 सितंबर को आयोजित मिस दिवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ में  हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया है। जी हां, चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया है। हरनाज अब इज़राइल में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के 70वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट का इवेंट इजराइल के इलियट में आयोजित किया जाएगा।


हरनाज संधू को बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया। हरनाज के अलावा और भी कई सुंदरियों ने कई खिताब अपने नाम किए हैं।पुणे की रितिका खतनानी को मिस दिवा सुपरनेशनल 2022 की विनर घोषित किया गया है।
जयपुर की सोनल कुकरेजा को LIVA मिस दिवा फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया है।
दिविता राय (Divita Rai) ने दूसरी रनर-अप का खिताब किया अपने नाम किया है।


वहीं, तारिणी कलिंगरायर (Tarini Kalingarayar) तीसरी रनर-अप बनीं हैं।


अंकिता सिंह को चौथी रनर-अप घोषित किया गया है।


यानि मिस दिवा 2021 की टॉप 6 सुंदरियों में अंकिता सिंह, दिविता राय, हरनाज़ संधू, रितिका खतनानी, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल हैं।
जबकि टॉप 10 फाइनलिस्टों में अंकिता सिंह, आयशा असदी, दिविता राय, हरनाज संधू, निकिता तिवारी, पल्लबी सैकिया, रितिका खतनानी, सिद्धि गुप्ता, सोनल कुकरेजा और तारिणी कलिंगरायर के नाम शामिल हैं।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!