सुर्ख़ियों में है हंसिका डिजिया की ‘खलनायक’ म्यूजिक वीडियो

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Aug, 2025 03:43 PM

hanssika digiya s khalnayak music video is in the headlines

अभिनेत्री और म्यूज़िक आर्टिस्ट हंसिका डिज़िया इन दिनों अपने नए म्यूज़िक वीडियो ‘खलनायक’ को लेकर सुर्खियों में हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  अभिनेत्री और म्यूज़िक आर्टिस्ट हंसिका डिज़िया इन दिनों अपने नए म्यूज़िक वीडियो ‘खलनायक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक अपने शांत और सौम्य किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली हंसिका ने इस बार एक ऐसा किरदार निभाया है, जो न सिर्फ दर्शकों की उम्मीदों से हटकर है, बल्कि उनके टैलेंट का एक नया पहलू भी सामने लाता है।

गाने ‘खलनायक’ को लिखा है राहुल मुआना ने, जिनकी लेखनी हर बार कुछ नया कहती है। इस बार भी उन्होंने ऐसे बोल लिखे हैं, जो न सिर्फ कहानी कहते हैं बल्कि एक सोच भी प्रस्तुत करते हैं आत्मबल, विद्रोह और पहचान की। वहीं पिन्ना म्यूज़िक द्वारा दिया गया संगीत इस गाने को एक इंटेंस और यंग टच देता है।

गाने में हंसिका का लुक, बॉडी लैंग्वेज और स्टाइलिंग एकदम हटकर है। उन्होंने अपने अभिनय से यह साफ कर दिया है कि वह सिर्फ पारंपरिक रोल्स तक सीमित नहीं हैं। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस इतनी दमदार है कि दर्शक एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा पाते।

मासूम शर्मा और आशु ट्विंकल की गायकी इस गाने की आत्मा है। दोनों की आवाज़ें गाने की थीम  बगावत और आत्मसम्मान  को मजबूती से उभारती हैं।

वीडियो को डायरेक्ट किया है प्रशांत सिंह ने, जिनका विजुअल ट्रीटमेंट बेहद प्रभावी है। हर फ्रेम में सोच और डिटेलिंग झलकती है खासकर कैमरा एंगल्स, बैकग्राउंड और कास्ट्यूम डिज़ाइन।

यह प्रोजेक्ट Digiya Music के बैनर तले तैयार हुआ है, जिसे कमल डिज़िया ने प्रोड्यूस किया है। को-प्रोड्यूसर के तौर पर हंसिका डिज़िया और हर्षित डिज़िया भी जुड़े हैं। पूरी टीम ने मिलकर इसे सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो नहीं, बल्कि एक कहानी बनाने की कोशिश की है।

हंसिका डिज़िया का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में: 

हंसिका का यह बदला हुआ रूप उनके फैंस और इंडस्ट्री दोनों को चौंका रहा है। जहां पहले उन्हें कोमल और परंपरागत किरदारों में देखा गया था, अब ‘खलनायक’ में उन्होंने जो तेवर दिखाए हैं, वह बताता है कि वह कितनी विविधता रखती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!