Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 02:49 PM

पाॅप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हैली को अपनी दोस्तों के साथ शाम बिताते हुए देखा गया। इस दौरान हैली के साथ काइली जेनर और बेला हदीद भी थीं।
लंदन: पाॅप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हैली को अपनी दोस्तों के साथ शाम बिताते हुए देखा गया। इस दौरान हैली के साथ काइली जेनर और बेला हदीद भी थीं।
लुक की बात करें तो हेली ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का-डॉट ड्रेस में अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखीं। हैली रेस्तरां पहुंचते समय काइली का हाथ थामे मुस्कुरा रही थीं। जस्टिन की वेडिंग रिंग उनके बाएं हाथ में बाकी एक्सेसरीज़ के साथ चमक रही थी। मिनिमल मेकअप और शेड्स हेली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

वहीं बेला ने अपने सुपरमॉडल फिगर को एक टाइट-फिटिंग ब्लैक कॉकटेल ड्रेस में सजाया, जिसमें स्क्वायर नेकलाइन थी और जिसकी हेमलाइन घुटनों से थोड़ी नीचे तक थी।

अपने नए ब्लॉन्ड बालों को सलीके से अपडू में बांधकर, उन्होंने लुक को एक कफ ब्रेसलेट के साथ पूरा किया, जो उनकी एक बांह पर बीच तक पहना हुआ था।

दूसरी ओर काइली पूरी तरह से एक बोल्ड अंदाज़ में नज़र आईं। उन्होंने एक पीकाबू ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका क्लीवेज और टोंड मिडरिफ़ साफ़ झलक रहा था। फैंस हसीनाओं की ये तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं।