GHKPM New Promo: विराट को छोड़ सई ने सत्या संग रचाई शादी, खुशी से झूमे फैंस, दिए ऐसे रिएक्शन
Edited By Varsha Yadav, Updated: 02 Apr, 2023 01:59 PM
विराट को छोड़ सई ने थामा सत्या का हाथ.. आखिर क्यों लिया उसने यह फैसला। देखिए शो का लेटेस्ट प्रोमो
नई दिल्ली। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर वे जो चाह रहे थे वही हुआ। बता दें कि हाल ही सीरियल की नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें सई और सत्या एक साथ शादी शुदा जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। सई ने विराट को छोड़ सत्या का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया है।
सई ने तोड़ा विराट का दिल, थामा सत्या का हाथ
"गुम है किसी के प्यार में" इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें विराट दूल्हे की ड्रेस में सई के साथ शादी करने के लिए मंदिर आता है। मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते ही विराट के तोते उड़ जाते हैं। शुरूआत में सई विराट, वीनू, सवि के फोटो को देखकर कहती है कि मुझे तुम्हारे प्यार की खातिर यह कदम उठाना ही पड़ेगा। सई प्रोमो में कहती है कि "आज तुम्हारे खातिर मुझे एक नई शुरूआत करनी होगी। आज तुम्हारे प्यार की खातिर एक और वादा निभाना होगा। तुम्हारी खुशी अब फर्ज है मेरा... और इस प्यार की खातिर मुझे किसी और का हाथ थामना होगा।"
View this post on Instagram
A post shared by StarPlus (@starplus)
सई ने आखिर किसकी खातिर सत्या से शादी करने का फैसला लिया? वीनू या विराट किसकी खुशी चाहती है सई? इन सभी सवालों के जवाब तो आपको शो के अपकमिंग एपिसोड देखने पर मालूम होगा।
बता दें कि यह प्रोमो देखने के बाद दर्शक काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन कुछ फैंस को यह दुख भी है कि सई और विराट एकदूसरे से अलग हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Related Story
'1 गलत महिला का उदाहरण लेकर... अतुल सुभाष केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन,बोलीं-'99% शादियों में...
बर्गर, फ्राइज और प्यार का साथ...शादी के 7 साल होने पर अनुष्का ने विराट संग ऐसे बिताया दिन,...
शादी के 7 साल: स्टाइल में भी नंबर 1 है अनुष्का-विराट, देखें विरुष्का के फैशनलेब लुक्स
इटली में बेहद प्राइवेट तरीके से हुई थी अनुष्का और विराट की शादी, केवल 40 लोग हुए थे शामिल
जितेंद्र ने परिवार और दोस्तों संग घर पर मनाई गोल्डन जुबली, 50वीं सालगिरह पर पत्नी संग फिर से रचाई...
सोशल मीडिया इन्फलुएंसर Sunny Chopra ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी,सुर्ख लाल जुड़े में खूबसूरत लगी...
Bollywood Top News: लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, 'स्वाभिमान' फेम समृद्ध...
खुशियों को लगा ग्रहण: 3 महीने की प्रेग्नेंट संभावना सेठ का हुआ मिसकैरेज,शादी के 8 साल बाद भरने जा...
प्रभास-मालविका से लेकर जुनैद खान-खुशी कपूर तक, ये हैं 2025 की मोस्ट अवेटेड नई जोड़ियां
'जाने अनजाने हम मिले' फेम आरुषी खुराना ने ड्रीम बॉय सूरज संग रचाई शादी, मैरून लहंगे में दुल्हन बनी...