गोविंदा और कृष्णा का सात साल का वनवास खत्म, कपिल शर्मा के शो में इमोशनल हुए मामा-भांजा

Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Dec, 2024 12:16 PM

govinda and krishna s seven years of exile ends

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच सात साल से चला आ रहा विवाद अब खत्म हो गया है। कपिल शर्मा के शो पर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पुराने गिले-शिकवे दूर किए और अपने रिश्ते में नए बदलाव की शुरुआत की।

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच पिछले सात सालों से चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब कृष्णा ने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था, जो गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इसके बाद इस विवाद में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी शामिल हो गईं और सोशल मीडिया पर सुनीता के साथ उनकी तीखी बहस भी देखने को मिली, जिससे मामला और ज्यादा बढ़ गया था। लेकिन अब इस विवाद का अंत हो गया है, जब गोविंदा और कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो पर एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान गोविंदा ने कृष्णा के "वनवास" (अलगाव) की असली वजह भी बताई।

कृष्णा ने गोविंदा की पत्नी से मांगी माफी

हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और कृष्णा एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपनी पुरानी नराजगी और विवाद के बारे में खुलकर बात की। गोविंदा ने बताया कि उनका और कृष्णा का झगड़ा किस कारण शुरू हुआ था। गोविंदा ने कहा, ‘एक दिन मैं कृष्णा से बहुत नाराज था। मैंने उनसे पूछा, ‘ये कौन से डायलॉग हैं जो तुम लिखवाते हो?’ मेरी पत्नी सुनीता ने मुझसे कहा, ‘पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है, तुम कृष्णा से कुछ मत कहो। वो अपना काम कर रहा है और अच्छा पैसा कमा रहा है।’ इसके बाद गोविंदा ने कृष्णा से माफी मांगने के लिए कहा, उन्होंने कहा, ‘तुम उनसे सॉरी कहो, वो तुमसे बहुत प्यार करती हैं।’ कृष्णा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर कुछ बात बुरी लगी है तो मैं माफी मांगता हूं।’

गोविंदा और कृष्णा दोनों हुए इमोशनल

इसके बाद गोविंदा ने कृष्णा के "वनवास" (अलगाव) की बात पर भी टिप्पणी की। गोविंदा ने कहा, "मैंने कभी कृष्णा को वनवास नहीं दिया था, औरतों की लड़ाई अक्सर सोची-समझी होती है।" कृष्णा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि मेरा सात साल का वनवास आज खत्म हो गया है। मैं अब गोविंदा के साथ मंच पर खड़ा हूं, और ये मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पल हैं।" इस दौरान दोनों बहुत इमोशनल हो गए।

गोविंदा ने भांजे से गिले-शिकवे दूर किए

गोविंदा ने आगे कहा, 'मेरी मां के बाद मेरी बड़ी बहन ही मेरी मां की तरह थीं। कृष्णा मेरी उसी बहन के बेटे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उन्हें अपनी जिंदगी में देखा और उनके साथ अच्छे पल बिताए। हमारे रिश्ते में कभी कोई वनवास नहीं था, बस जिंदगी के कुछ पल हमें समझने में वक्त लेते हैं।'

इस बातचीत ने न सिर्फ गोविंदा और कृष्णा के बीच का गहरा विवाद खत्म किया, बल्कि उनके रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया। कपिल शर्मा के शो का यह एपिसोड फैंस के लिए खास बन गया, क्योंकि उन्होंने इतने सालों बाद दोनों को एक साथ देखा और उनकी खुशियों का हिस्सा बने।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!