तेजस्वी प्रकाश की जीत पर उठे सवालों पर गौतम गुलाटी का बयान- उसे जनता ने ही विनर बनाया, लोगों को ऐसा महसूस नहीं करना चाहिए

Edited By Parminder Kaur, Updated: 01 Feb, 2022 05:39 PM

gautam gulati statement on questions raised tejashwi prakash victory

तेजस्वी प्रकाश ने ''बिग बॉस 15'' की ट्रॉफी जीत ली है। एक्ट्रेस के विनर बनने के बाद से लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। सभी प्रतीक सहजपाल को विनर बता रहे है। शो के इतिहास में शायद ये पहला मौका है, जब विनर के नाम से लोगों को इस कदर निराशा हुई है। यहां तक...

मुंबई. तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी जीत ली है। एक्ट्रेस के विनर बनने के बाद से लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। सभी प्रतीक सहजपाल को विनर बता रहे है। शो के इतिहास में शायद ये पहला मौका है, जब विनर के नाम से लोगों को इस कदर निराशा हुई है। यहां तक कि जब सलमान खान ने तेजस्‍वी के नाम की घोषणा की, तब स्‍टूडियो में भी खामोशी छा गई थी। अब इस बीच 'बिग बॉस' के एक्‍स विनर गौतम गुलाटी ने तेजस्‍वी प्रकाश की जीत को लेकर बात की है।

PunjabKesari
गौतम गुलाटी ने कहा- 'मुझे लगता है कि लोगों को ऐसा महसूस नहीं करना चाहिए, क्‍योंकि तेजस्‍वी को जनता ने ही विनर बनाया है। शो में कहीं न कहीं वह खुद से भी लड़ रही थी और किसी ऐसे से भी जो क्‍लासी फैमिली से आती है, शमिता शेट्टी जैसी। वह उम्र में भी उनसे बड़ी हैं।'

PunjabKesari
गौतम गुलाटी ने आगे कहा- 'यदि आपको वाकई लगता है कि प्रतीक सहजपाल ने अच्‍छा गेम खेला है। तो जान लीजिए कि प्रतीक शो में शमिता के सपोर्ट की तरह खेल रहे थे। हमारे दर्शक जो यह शो देखते हैं या जो फिल्‍में देखते हैं, उन्‍हें जब कभी यह नजर आता है कि क्‍लास को मास ने झुका दिया है, तो वह हमेशा उसे ही अपना हीरो बनाते हैं। यह बस उसी भावना को दिखाने की तरह है कि आम आदमी की भीड़ की ताकत कितनी ज्‍यादा है।'

PunjabKesari
इसके अलावा गौतम गुलाटी ने कहा- 'मैं खुद चाहता था कि प्रतीक जीते। लेकिन इसी तरह लोग कभी उमर रियाज के लिए भी सोच रहे थे। हर किसी की अपनी फैन फॉलोइंग है। यदि तेजस्‍वी ने आज यह शो जीता है तो उसकी मेहनत और लगन का नतीजा है। मैं तो उसे जानता भी नहीं हूं, लेकिन हर इंसान को किसी भी चीज में पॉजिटिव‍िटी देखनी चाहिए। शमिता से लड़ाई के बाद तेजस्‍वी को जनता ने जीत दिलवाई है। मुझे लगता है कि यह सीजन अच्छा था। मेरे अनुमान से लोगों को सीजन पसंद आया है। मैं भी शुरुआत में शो को फॉलो कर रहा था, लेकिन बाद फिर दूसरी व्‍यस्‍तताओं के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया। मैं फिनाले से एक दिन पहले ही काम से लौटा।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!