'जो मुझे दीवाना करदे से' धमाल मचाने को तैयार तुलसी कुमार,गणेश हेगड़े हैं डांस ट्रैक के कोरियोग्राफ और डायरेक्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Mar, 2022 11:07 AM

ganesh hegde direct tulsi kumar dance track jo mujhe deewana karde

तुलसी कुमार अपनी जनरेशन की बेहतरीन और सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं और वे विभिन्न संगीत शैलियों में प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं। तुलसी अब अपने अगले साॅन्ग ''जो मुझे दीवाना करदे'' के लिए डांस मेस्ट्रो गणेश हेगड़े के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस...

मुंबई: तुलसी कुमार अपनी जनरेशन की बेहतरीन और सबसे सफल स्टार्स में से एक हैं और वे विभिन्न संगीत शैलियों में प्रयोग करने के लिए जानी जाती हैं। तुलसी अब अपने अगले साॅन्ग 'जो मुझे दीवाना करदे' के लिए डांस मेस्ट्रो गणेश हेगड़े के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस गाने में उनके साथ रोहित खंडेलवाल नज़र आयेंगे। यह एक फन और पैपी डांस ट्रैक होगा।

PunjabKesari

तुलसी कुमार इस पार्टी सॉन्ग के जरिए पहली बार कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े के साथ कोलैबोरेट कर रही हैं। जो मुझे दीवाना कर दे गाने के म्यूजिक वीडियो में तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी, और इस गाने में मनन भारद्वाज की भी आवाज होगी।

PunjabKesari

दिलचस्प बात यह है कि तुलसी कुमार को व्यक्तिगत रूप से डांस करना पसंद है, यह ट्रैक उनका पहला ऑफिशियल डांस वीडियो होगा और उनके प्रशंसकों के लिए कुछ ऐसा होगा जिसे देखने के वे लिए बेहद उत्सुक हैं।


तुलसी कुमार कहती हैं-'जो मुझे दीवाना करदे' इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि इस गाने की कोरियोग्राफी मेरे व्यक्तित्व और मेरे द्वारा निभाए गए किरदार के अनुरूप की गई है। यह मेरा पहला ऑफिशियल डांस वीडियो होगा और गणेश हेगड़े जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका पाने से बेहतर और क्या हो सकता है। वह पहले दिन से ही वीडियो के पूरे विज़ुअलाइज़ेशन में शामिल थे और इस वीडियो की शूटिंग की प्रक्रिया के माध्यम से मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं एक ट्रेंड डांसर नही हूं लेकिन मैंने अपने मूव्ज को सही रखने के लिए खूब रिहर्सल किया है। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में देखें।'

PunjabKesari

निर्देशक गणेश हेगड़े कहते हैं- 'तुलसी कुमार के साथ इस गाने पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा। वह अपने गाने  और डांस  दोनों में एक मासूमियत और चंचलता लाती है जिसे हमने इस गाने में अपनी कोरिओग्राफी के माध्यम से कैप्चर किया है। वे बहुत जल्दी डांस स्टेप्स को सीखने की इच्छा रखती हैं और मुझे पूरा विश्वास है की तुलसी के फैंस इस गाने को ज़रूर पसंद करेंगे।'


गायक मनन भारद्वाज कहते हैं-'मैंने पहले भी तुलसी के  कई कंपोजिशन पर काम किया है, लेकिन 'जो मुझे दीवाना करदे' यह मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि मुझे इस बार उनके साथ गाने का मौका मिला है। इस गाने पर एक साथ  काम करते हुए हमने बहुत अच्छा समय बिताया और दर्शकों के समक्ष कुछ अलग और नया लाने का प्रयास किया। मुझे लगता है कि इस ट्रैक में हमारी आवाज बहुत अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!