Edited By suman prajapati, Updated: 29 Aug, 2025 05:38 PM

बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने अपनी जिंदगी में कई बड़े दुख झेले हैं। एक के बाद एक करीबी के छोड़कर चले जाने से एक्टर बुरी तरह टूट गए। पहले कैंसर से राहुल की बीवी की जान चली गई। फिर मां-बाप चले बसे और उनके बाद छोटे भाई व एक्टर मुकुल देव का भी निधन हो गया।...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने अपनी जिंदगी में कई बड़े दुख झेले हैं। एक के बाद एक करीबी के छोड़कर चले जाने से एक्टर बुरी तरह टूट गए। पहले कैंसर से राहुल की बीवी की जान चली गई। फिर मां-बाप चले बसे और उनके बाद छोटे भाई व एक्टर मुकुल देव का भी निधन हो गया। ऐसे में एक्टर जब अपने परिवार के करीबियों को याद करते हैं तो उनके जख्म फिर से हरे हो जाते हैं। अब हाल ही में भाई मुकुल देव के निधन के 3 महीने बाद एक्टर का फिर से दर्द छलका है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में राहुल देव ने कहा- ‘बहुत कम उम्र में पार्टनर को खोना, फिर अकेले बच्चों की परवरिश। फिर पिता को खोना और उसके बाद मां को और अब एक छोटे भाई को। समझ नहीं आता कि इसका क्या मतलब निकाला जाए।’

राहुल देव ने आगे कहा, ‘कभी-कभी होता है कि आप फोन उठाते हैं और आपको अचानक पता चलता है कि कोई व्यक्ति दुनिया में नहीं रहा। ये थोड़ा मुश्किल रहा है।’
बता दें, राहुल देव ने साल 1998 में रीना से शादी रचाई थी। फिर साल 2009 में उनका कैंसर से निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से 5 साल का ब्रेक लिया था। वहीं, अब इसी बास भाई मुकुल को खोने से एक्टर बुरी तरह टूट गए हैं। राहुल अपने भाई से बेहद प्यार करते थे और उनसे 2 साल छोटे थे।