मिर्जापुर फिल्म का पहला अपडेट : दिव्येंदु शर्मा ने किया ‘भौकाल’ का वादा!

Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Nov, 2024 04:36 PM

first of mirzapur film divyendu sharma promises  bhaukaal

अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' का तीसरा सीज़न इस साल जुलाई में रिलीज़ हुआ था। लेकिन इस सीज़न में मुन्ना भइया यानी दिव्येंदु शर्मा का ना होना, फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि, कुछ समय पहले दिव्येंदु ने एक बड़ी खुशखबरी दी...

बाॅलीवुड तड़का : अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' का तीसरा सीज़न इस साल जुलाई में रिलीज़ हुआ था। लेकिन इस सीज़न में मुन्ना भइया यानी दिव्येंदु शर्मा का ना होना, फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। हालांकि, कुछ समय पहले दिव्येंदु ने एक बड़ी खुशखबरी दी थी कि वह 'मिर्जापुर' पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह सुनकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब दिव्येंदु ने इस फिल्म को लेकर कुछ अहम अपडेट्स दिए हैं।

फिल्म पर पहला रिएक्शन

दिव्येंदु शर्मा हाल ही में IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'मिर्जापुर' पर बात की। उन्होंने बताया कि जब मेकर्स ने मिर्जापुर वेब सीरीज़ के किरदारों को लेकर एक फिल्म बनाने का आइडिया दिया, तो वह बहुत खुश हुए थे। दिव्येंदु ने कहा, 'जब मेकर्स ने यह आइडिया दिया कि मिर्जापुर वेब सीरीज़ को एक फिल्म में बदला जाए, तो मैं बहुत खुश हुआ। लेकिन जब हमने फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो शूट किया, तो सच में मजा आ गया।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह एक लार्जर दैन लाइफ अनुभव था। और, सच कहूं तो, उस वक्त मैं खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने फैंस, फॉलोअर्स और दोस्तों के लिए खुश था। वे सभी इस वेब सीरीज़ और इसके किरदारों के साथ गहरे से जुड़े हुए हैं।' अंत में दिव्येंदु ने कहा, 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि मिर्जापुर फिल्म एक भौकाल होगी, और इसमें दर्शकों को एक जबरदस्त फन राइड देखने को मिलेग।'

फिल्म की शूटिंग और रिलीज़

दिव्येंदु ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2025 में शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की स्टारकास्ट को एक साथ लाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मेकर्स इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि शूटिंग की शुरुआत अभी कुछ समय बाद होगी।

फिल्म और वेब सीरीज़ में अंतर

जब दिव्येंदु से पूछा गया कि फिल्म और वेब सीरीज़ में क्या फर्क होगा, तो उन्होंने बताया कि फिल्म में मिर्जापुर के किरदारों को और गहराई से समझने का मौका मिलेगा। वेब सीरीज़ में जो गैंगस्टर और ड्रामा दिखाया गया था, उसे बड़े पर्दे पर और भी जबरदस्त तरीके से दर्शाया जाएगा। फिल्म में मिर्जापुर की दुनिया में और भी ज्यादा 'भौकाल' देखने को मिलेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyenndu 💫 (@divyenndu)

गौरतलब है कि मिर्जापुर के अब तक तीन सीज़न आ चुके हैं। इस सीरीज़ में मुन्ना भइया, गोलू, गुड्डू भइया, अखंडानंद त्रिपाठी, और बीना भाभी जैसे किरदार काफी पॉपुलर हो चुके हैं। अब दर्शक इन किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!