Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी भयानक आग में गई पड़ोसी की जान, हादसे से सदमे में सिंगर

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Jan, 2025 01:33 PM

fire mishap at udit narayan building incident affected singer mentally

सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई थी।अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैनल अपार्टमेंट में रात करीब 9.15 बजे आग की लपटों से घिर गई थी। इस घटना में उनके पड़ोसी की जान चली गई। वहीं हादसे में उदित नारायण...

मुंबई: सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई थी।अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैनल अपार्टमेंट में रात करीब 9.15 बजे आग की लपटों से घिर गई थी। इस घटना में उनके पड़ोसी की जान चली गई। वहीं हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है मगर इससे उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और फिलहाल वो सदमे में हैं।

PunjabKesari

 

उदित नारायण ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। उदित ने कहा- 'आग रात करीब 9 बजे लगी। मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी थी। हम सभी नीचे उतरे और कम से कम तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे। यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था। भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं।'

PunjabKesari


उदित नारायण और उनका परिवार फिलहाल सेफ है लेकिन इस घटना से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। सिंगर कहते हैं- 'जब आप ऐसी किसी घटना के बारे में सुनते हैं तो आप इसके बारे में महसूस करते हैं, लेकिन जब आप ऐसी ही स्थिति में होते हैं तो आप समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक है।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!