फिल्ममेकर त्रिशा दास का बड़ा खुलासा- कई बार हुआ मेरा यौन शोषण, लेकिन तब ये आम बात थी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 29 Jul, 2021 05:12 PM

filmmaker trisha das reveals i was physically harassed many times

फिल्म इंडस्ट्री में अब काफी बदलाव आ चुका है। पहले स्टार्स अपने साथ होने वाले अन्याय के बारे में खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब सबके सामने खुल कर बात रखते हैं। खासकर फीमेल स्टार्स अपने साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर सामने आ रही हैं।...

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में अब काफी बदलाव आ चुका है। पहले स्टार्स अपने साथ होने वाले अन्याय के बारे में खुलकर बात नहीं करते थे, लेकिन अब सबके सामने खुल कर बात रखते हैं। खासकर फीमेल स्टार्स अपने साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर सामने आ रही हैं। हाल ही में फिल्ममेकर और लेखक त्रिशा दास ने अपने साथ हुए शोषण लेकर खुलासा किया है।

PunjabKesari
त्रिशा दास ने कहा- 'मैं कई बार यौन शोषण का शिकार हो चुकी हूं। जब इतना सोशल मीडिया का जमाना नहीं था और न कोई मीटू कैंपेन था। एक फेमिनिस्ट होने के नाते, 2016 में जब मैंने अपनी पहली किताब Ms Draupadi Kuru: After the Pandavas लिखी थी तब से लेकर अब के समय में काफी बदलाव आ गया है। अब लोग लैंगिक समानता पर बात करते हैं, समाज में हो रहे अन्याय की बात करते हैं। वर्क प्लेस में जहां लैंगिक असमानताएं होती थीं वहां मीटू जैसे मूवमेंट शुरू हो गए हैं।'

PunjabKesari
त्रिशा दास ने आगे कहा- 'पुराने दिनों की बात करूं तो जब मैं जब डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर के रूप में काम कर रही थी तब कई बार मेरा यौन शोषण किया गया, लेकिन वर्क प्लेस पर ये आम बात थी। तब कोई सोशल मीडिया नहीं था जहां हम अपनी कहानी बयां कर सकें, अपनी बात कह सकें। शांत होकर शोषण का शिकार होते रहना बहुत आम बात होती थी। आदमियों के अंदर किसी बात का डर नहीं होता था, लेकिन सोशल मीडिया और कार्यस्थल पर यौन शोषण पर होने वाली बातचीत और मीटू मूवमेंट के बाद बहुत सारे बदलाव आए। क्योंकि ये मूवमेंट महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर है, मुझे उम्मीद है कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होगा।' बता दें त्रिशा दास फिल्म अभिनेता वीर दास की बहन हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!