रिलीज हुआ फिल्म 'चमकीला' का टीजर, अमर सिंह के लुक में दिखी Diljit Dosanjh की पहली झलक
Edited By kahkasha, Updated: 30 May, 2023 12:51 PM
फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक वीडियो शेयर की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डायरेक्टर इम्तियाज अली जल्द ही बायोपिक 'चमकीला' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें चमकीला के तौर पर दिलजीत का लुक भी सामने आया है।
चमकीला से सामने आई पहली झलक
फिल्म की लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ चमकीला के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'आपने उसकी आवाज सुनी है, अब उसका स्टोरी सुनिए' एस छोटे से टीजर को यूजर्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by @parineetichopra
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि, इस फिल्म में परिणीति अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं, तो वहीं दिलजीत फिल्म में चमकीला की भूमिका में है। ये फिल्म पंजाब के मशहूर सिंगर चमकीला और उनकी पत्नि अमरजोत की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।