Edited By suman prajapati, Updated: 18 Oct, 2024 01:04 PM
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम एक्ट्रेस नेय्याट्टिनकारा कोमलम उर्फ कोमला मेनन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दिग्गज एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा है।
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम एक्ट्रेस नेय्याट्टिनकारा कोमलम उर्फ कोमला मेनन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दिग्गज एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा है।
नेय्याट्टिनकारा कोमलम का गुरुवार, 17 अक्टूबर की रात को निधन हो गया। उन्हें 15 अक्टूबर को हृदय संबंधी बीमारियों के कारण केरल के परसाला शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
नेय्याट्टिनकारा ने कुछ साल पहले अपने पति एम. चंद्रशेखर मेनन को खो दिया था और उम्र संबंधी बीमारियों के कारण वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रहती थीं।
नेय्याट्टिनकारा कोमलम का अंतिम संस्कार आज, 18 अक्टूबर को वजुथुर में किया जाएगा।
कोमला मेनन ने 1951 में जी. विश्वनाथ द्वारा निर्देशित 'वनमाला' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्होंने 1952 में प्रेम नजीर की पहली फिल्म 'मरुमकल' में लीड रोल प्ले किया। यह एक्ट्रेस की तीसरी फिल्म थी। इसके बाद, वह 1952 में 'आत्मसंथी', 1954 में 'संध्या' और फिर 'न्यूजपेपर बॉय' में नजर आईं।