13 साल की उम्र में ही ड्रग्स लेने लग गए थे प्रतीक बब्बर, बोले- 'मेरे घर में आए दिन झगड़े होते थे और हालातों के चलते..

Edited By suman prajapati, Updated: 11 Nov, 2024 01:30 PM

prateik babbar reveals he started taking drugs at the age of 13

वेटरन एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने बहुत कम समय में फेम हासिल किया है। वहीं, एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें 13 साल की...

 मुंबई.  वेटरन एक्टर राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने बहुत कम समय में फेम हासिल किया है। वहीं, एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। ऐसा नहीं है कि यह सब फिल्म इंडस्ट्री के फेम के कारण हुआ था। लेकिन हां, इसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बहुत ज्यादा असर डाला। हालांकि, अब वह इससे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।

 

मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने कहा, 'मेरे परिवार में आए दिन झगड़े होते थे। मैं उस वक्त नासमझ था और मुझे ये मालूम नहीं पड़ता था कि आखिर क्यों मेरे माता-पिता आपस में उलझते हैं। ये देखकर मैं काफी परेशान होता था और हालातों के चलते 13 साल या उससे कम उम्र से ही मैंने ड्रग्स का सेवन शुरू कर दिया था। कहीं न कहीं मेरी परवरिश और फैमिली का माहौल इसका एक मुख्य कारण रहा था। लोगों की सोच होती है कि स्टार किड हैं, फिल्में की शोहरत मिली और फिर ड्रग्स के जाल में कूद गए। लेकिन मेरे केस में ये उल्टा है। हालांकि, मैं अब अतीत को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं और हर रोज खुद और अपने आस-पास के रिश्ते सुधारने की कोशिश करता हूं।


प्रतीक ने कहा, 'ड्रग्स का जुड़ाव दर्द से होता है। जब तक उस दर्द को ठीक नहीं किया जाता, तब तक यह आपके रिश्ते और जीवन पर भी असर डालता है। हालांकि, एक समय ऐसा आता है जब आपको चीजों को ठीक करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। बस मैं भी कई सालों से यही कर रहा हूं।'
अपनी मंगेतर और एक्ट्रेस प्रियंका बनर्जी के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, 'मेरे मुश्किल समय में प्रियंका ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। हम एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। हालांकि प्रियंका को सुधारने की कोई जरूरत नहीं है। वह बिल्कुल परफेक्ट हैं। यही है जिंदगी, यहां आपको बस आगे बढ़ते रहना है।'

वर्कफ्रंट पर हाल ही में प्रतीक बब्बर को ख्वाबों का झमेला फिल्म में देखा गया है। इसके बाद अब वो सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!