रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाका: अज्ञात बाइकसवारों ने फेंके देसी बम,खिड़कियों के टूटे शीशे

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Nov, 2024 11:15 AM

explosion near chandigarh night club owned by rapper badshah

चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर मंगलवार तड़के धमाके होने की खबर है। इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं।ये ब्लास्ट देसी बमों से किए गए। रिपोर्ट की मानें तो सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और...

मुंबई: चंडीगढ़ के पॉश सेक्टर 26 स्थित दो क्लबों के बाहर मंगलवार तड़के धमाके होने की खबर है। इन दोनों क्लबों में से एक क्लब सेविले रॉक सिटी के मालिक गायक और रैपर बादशाह हैं।ये ब्लास्ट देसी बमों से किए गए।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट की मानें तो सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और देओर्रा क्लब के बाहर सुबह 3 बजे अज्ञात युवकों ने दो देसी बम फेंक कर धमाका कर दिया। युवक बाइक पर सवार होकर आए थे।

PunjabKesari

वो बम को फेंक कर फरार हो गए। गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए।

PunjabKesari

 

सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने भी अहम सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की जा रही है।  पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पाया गया कि ये एक आपसी रंजिश का मामला है जिसके चलते डर फैलाने के लिए ये ब्लास्ट किया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!