Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2025 11:47 AM

एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में पीरियड्स को लेकर बात की थी और बताया था कि उनके घर में पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने की परमिशन...
मुंबई. एक्ट्रेस ईशा देओल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में पीरियड्स को लेकर बात की थी और बताया था कि उनके घर में पीरियड्स के दौरान मंदिर जाने की परमिशन नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने और भी गजब खुलासे किए थे।
पीरियड्स को लेकर क्या बोलीं ईशा देओल?
Hauterrfly से बातचीत में ईशा ने घर में पीरियड्स को लेकर खुलकर बात की और कहा, 'नहीं, मैंने जो भी सीखा वो स्कूल में ही सीखा है। स्कूल में उन्होंने सिखाया। सही टाइम पर पढ़ाना जरुरी था, क्योंकि कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो कम्फर्टेबल नहीं होते हैं। उन्हें शर्म आती है।'

ईशा ने बताया- 'हमें पीरियड्स में मंदिर जाने की इजाजत नहीं थी. जब पीरियड्स खत्म हो जाते थे तो आप बाल धोते थे तो आप मंदिर जा सकते थे और प्रार्थना कर सकते थे। बाल धोने के पीछे का कारण तो नहीं पता। ये ऑर्थोडॉक्स सोच थी, लेकिन मैं फॉलो करती थी और रिस्पेक्ट भी करती थी, क्योंकि ये आपके घर का हिस्सा था जहां आप रह रहे थे।'
बता दें कि ईशा देओल एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की बेटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिल पाई। वहीं, इस साल 2025 में उन्होंने पति भरत तख्तानी संग तलाक की अनाउंसमेंट की थी। भरत के साथ शादी से उन्हें दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया है।