मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप मामलाः ईडी की राडार पर मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी, अन्य सेलेब्स को भी किया तलब

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2024 09:36 AM

ed questions mallika sherawat and pooja banerjee in magicwin gambling app case

हाल ही में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में फंसती नजर आ रही हैं। इस मामले में मल्लिका के साथ बॉलीवुड और छोटे पर्दे से जुड़े कई अन्य कलाकारों का नाम भी सामने आया है।...

मुंबई. हाल ही में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में फंसती नजर आ रही हैं। इस मामले में मल्लिका के साथ बॉलीवुड और छोटे पर्दे से जुड़े कई अन्य कलाकारों का नाम भी सामने आया है। ईडी ने इस मामले में मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी को समन किया। पूजा से इस मामले में पूछताछ की गई है। वहीं मल्लिका शेरावत ने मेल के जरिए समन का जवाब दिया है।


मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी के अलावा ईडी ने दो और बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन किया है जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अगले हफ्ते ईडी 7 और बड़े सेलेब्स, टीवी स्टार्स और कॉमेडियन्स को भी समन भेजेगी।

सूत्रों के मुताबिक मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब दिया, जबकि पूजा बनर्जी पूछताछ के लिए के ईडी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर में शामिल हुई थीं।

क्या है मामला?
आरोप है कि मैजिकविन के जरिए गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया।इसके जरिए ऑनलाइन बेटिंग भी की गई। ईडी की जांच में सामने आया है कि मैजिकविन एक गेमिंग वेबसाइट है जिसके मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं। इस वेबसाइट का ऑपरेशन दुबई में बैठे कुछ भारतीय कर रहे थे। जांच में ये बात सामने आई कि वेबसाइट पर जिस गेम पर बेटिंग होते हुए दिखाया गया वो गेम्स फिलिपींस और अन्य देशों में खेली जाती हैं और वहां पर इन पर सट्टेबाजी लीगल है।


ईडी की जांच में सामने आया की खिलाड़ी और सट्टेबाज जो पैसा गेम में लगाते थे उन्हें शेल कंपनी के जरिए डाइवर्ट करके क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया जाता था, जिसे दुबई में एनकैश कर लिया जाता था। ईडी इस मामले में अब तक 68 बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में अब तक 3 करोड़ 55 लख रुपए सीज किए जा चुके हैं।

ईडी ने "मैजिकविन" से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, मुंबई और पुणे की 21 लोकेशन पर छापेमारी की थी. छापेमारी में कई दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 30 लाख रुपए जब्त हुए थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!