Edited By Konika, Updated: 14 Jun, 2018 09:18 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि बच्चों को अपने दैनिक जीवन से तनाव और दबाव से दूर रखना चाहिए। दिव्या ने कहा, बच्चों को उनका बचपना...
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) का कहना है कि बच्चों को अपने दैनिक जीवन से तनाव और दबाव से दूर रखना चाहिए। दिव्या ने कहा, बच्चों को उनका बचपना लौटाने की जरूरत है। वे अगर फिल्मों और कार्यक्रमों की शूटिग के दौरान सेट पर हैं, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी शिक्षा, नींद और पुनर्निर्माण से कोई समझौता न हो। इसके लिए हम सबकों कदम उठाने होंगे।

उन्होंने कहा, उनसे उनका बचपना न छीनें। एक सुंदर संतुलन ही मंत्र है। दिव्या ने सेट पर बच्चों पर नजर रखने के लिए वहां परामर्शदाताओं को रखने की सलाह दी।