Disha Parmar ने खास अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस को खूब पसंद आ रहा ये video
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 12 Sep, 2023 03:25 PM
वीडियो में कैप्शन लिखा है “अ किस फ्रोम पापा”।
मुंबई। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम दिशा परमार अपना प्रेगनेंसी फेस इंजॉय कर रहीं हैं। शादी के दो साल बाद मां बनने जा रही टीवी एक्ट्रेस की हाल ही में गोद भराई भी हुई थी। दिशा और राहुल वैद्य दोनों ही अपने होने वाले बेबी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इसी के चलते कपल ने एक बेहद क्यूट और इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल वैद्य दिशा परमार के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहें हैं।
वीडियो में कैप्शन लिखा है “अ किस फ्रोम पापा”। वीडियो को एडिट कर दिशा के बंप में एक बेबी को भी दिकाया गया है जो अपने पापा को देख कर खुश है। कपल के फैन इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहें हैं। फैंस तो ये भी अंदाजा लगा रहें हैं कि कपल के घर एक लक्ष्मी का जन्म होगा।
जल्द ही एक्ट्रेस की डिलीवरी होने वाली है और ऐसे में घरवालों के साथ-साथ कपल के फैंस को भी बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आईं थी। इस शो से दिशा को दर्शकों का काफी प्यार मिला।