Edited By suman prajapati, Updated: 08 Mar, 2022 04:27 PM

फिल्म इंडस्ट्री से एक और कपल के रास्ते अलग हो गए हैं। साउथ के मशहूर डायरेक्टर बालासुब्रमण्यन उर्फ बाला ने अपनी पत्नी मुथुमालर से तलाक ले लिया है। दोनों के 5 मार्च को कानूनी तौर पर रास्ते अलग हो गए। बाला और मलार ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। दोनों...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से एक और कपल के रास्ते अलग हो गए हैं। साउथ के मशहूर डायरेक्टर बालासुब्रमण्यन उर्फ बाला ने अपनी पत्नी मुथुमालर से तलाक ले लिया है। दोनों के 5 मार्च को कानूनी तौर पर रास्ते अलग हो गए। बाला और मलार ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। दोनों के तलाक की खबर ने एक बार फिर फैंस को झटका दे दिया है।
बाला और मलार के बीच कई साल पहले दूरियां आनी शुरू हो गई थीं। पिछले 4 साल से दोनों अलग होने की बात कर रहे थे और आखिरकार अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम प्राथर्ना है।

बता दें, निर्देशक बाला और मुथुमालर ने मदुराई में 5 जुलाई 2004 को शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के 17 साल बाद अब दोनों के शादीशुदा रिश्ते का अंत हो गया है।