कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है ख़ून का नहीं....असित मोदी की कलाई पर 'दयाबेन' ने बांधी राखी, प्रोड्यूसर ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Aug, 2025 11:35 AM

taarak mehta ka ooltah chashmah dayaben aka disha vakani tie rakhi to asit modi

शनिवार को पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया गया था। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिली थी। वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें खास बात यह है कि असित को...

मुंबई: शनिवार को पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया गया था। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिली थी। वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने अपने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

इसमें खास बात यह है कि असित को दयाबेन यानी दिशा वकानी राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं। जी हां, भले ही दिशा ने सालों पहले शो छोड़ दिया था। मेकर्स कई बार दिशा वकानी को वापस बुला चुके हैं यहां तक कि एक्ट्रेस के हाथ-पैर भी जोड़ चुके हैं पर वो नहीं आई। लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है।

PunjabKesari

 

आपसी विश्वास और सम्मान पर उनका जुड़ाव आज भी है। अक्सर दोनों एक-दूसरे के परिवार से मिलते रहते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

PunjabKesari
 
रक्षाबंधन के मौके परअसित मोदी पत्नी नीला मोदी के साथ दिशा वकानी के घर पहुंचे। यह समारोह पारंपरिक लेकिन काफी प्राइवेट था, जिसमें रीति-रिवाज और प्यार साफ दिखाई दे रहा था। इसने उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की एक झलक दिखाई, जो दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद भी बना हुआ है।

PunjabKesari

वीडियो में दिशा, असित और उनकी पत्नी को राखी बांधती हैं और फिर वो असित के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन असित उन्हें रोक देते हैं और फिर उनके पैर छूने लेते हैं। इस क्लिप में दिशा अपने परिवार और बेटी के साथ एक अनोखी झलक भी दिखाती है।

PunjabKesari


गौरतलब है कि साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक बन गया है, जो अपने कलाकारों और नई कहानी कहने के लिए पसंद किया जाता है। दिलीप जोशी के जेठालाल के प्यारे कैरेक्टर से लेकर गोकुलधाम सोसाइटी के किरदारों तक, यह शो अपने एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री को भी दिखाता है।

दिशा वकानी का दयाबेन का किरदार, उनकी अनोखी आवाज, भाव और कॉमिक टाइमिंग के साथ ये शो और पसंद किया गया।   उन्होंने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव लेकर शो से ब्रेक लिया और फिर उसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बीच-बीच में उनकी वापसी को लेकर खबरें आईं लेकिन यह सब अफवाहें साबित हुई थीं।

 


-

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!