49 की उम्र में घोड़ी चढ़ेंगे डीनो मोरिया! डेटिंग कंफर्म, बिपाशा बसु संग ब्रेकअप पर बोले- 'ये मेरा फैसला था'

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 11:12 AM

dino morea confirms being in relationship talk about break up with bipasha basu

एक्टर डीनो मोरिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्टर काफी चर्चा में रहे। एक्टर का नाम बिपाशा बासू, नंदिता महतानी और लारा दत्ता के साथ जुड़ा था लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता टीक नहीं पाया। 49 की उम्र में वह कुंवारे हैं  लेकिन अब...


मुंबई: एक्टर डीनो मोरिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्टर काफी चर्चा में रहे। एक्टर का नाम बिपाशा बासू, नंदिता महतानी और लारा दत्ता के साथ जुड़ा था लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता टीक नहीं पाया। 49 की उम्र में वह कुंवारे हैं  लेकिन अब फाइनली कन्फर्म कर दिया है कि वह रिलेशनशिप में हैं। पर किसके साथ? यह उन्होंने नहीं बताया है। डीनो मोरिया ने एक इंटरव्यू में प्यार और रिलेशनशिप से लेकर बिपाशा बसु संग ब्रेकअप के बारे में बात की।

PunjabKesari
जब पूछा गया कि क्या वह अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो डीनो मोरिया ने कहा-'हां, हो सकता है।'

PunjabKesari

शादी की बात करते हुए उन्होंने कहा-'मेरे ख्याल से शादी सिर्फ एक स्टैंप होता है, एक कॉन्ट्रैक्ट कि जहां तुम दोनों साथ में जिंदगी बिताएंगे लेकिन अब मेरा ये मानना है कि शादी समाज की बनाई हुई एक चीज है कि हां, तुम दोनों की शादी हो चुकी है और अब दोनों पूरी जिंदगी साथ बिताओगे।अगर कोई दिक्कत आती है तो इसे तोड़ने की कोशिश मत करना। अगर ऐसा नहीं होता है,तो उसे तोड़ दो। इसमें भी एक समस्या है।' 

PunjabKesari

 

एक्टर ने खुलासा किया कि बिपाशा ने नहीं, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ ब्रेकअप किया था। डीनो मोरिया ने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने कहा-'प्यार कमाल की चीज है। मुझे लगता है कि हर किसी को प्यार करना चाहिए। आप इस धरती पर प्यार फैलाने के लिए आए हैं। हर किसी से प्यार करें- अपने भाई, अपनी बहन, अपनी मां, अपने पिता, अपनी गर्लफ्रेंड, अपने बॉयफ्रेंड, अपने पति, अपनी पत्नी, अपने कुत्ते से।'प्यार अच्छा है। आप जितना प्यार बांटोगे, उतना ज्यादा प्यार मिलेगा। हर किसी को अच्छा लगता है कि कोई उसे प्यार करे।'

PunjabKesari

बिपाशा बसु संग ब्रेकअप पर बात करते हुए वह बोले- 'जब 'राज' के दौर में हम अलग हो रहे थे। बिपाशा और मैं और सच कहूं तो, मैं ही बिपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ मुद्दे थे। इसलिए उन्हें यह बहुत मुश्किल लग रहा था और मैं उन्हें हर दिन सेट पर देख रहा था। वह परेशान थीं। उस समय मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत मुश्किल था जिसकी मैं इतनी परवाह करता हूं। हमने पहले ही अलग-अलग रास्ता चुन लिया था। हमने फिक्स करने की कोशिश भी की, पर वो फिक्स नहीं हो रहा। और मैं मूव ऑन कर गया।'

PunjabKesari

  करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2002 में आई हॉरर फिल्म 'राज' ने एक्टर कि जिंदगी बदल दी थी। इसके बाद उन्होंने  गुमराह, गुमनाम, श्श्श, फ्लाइट क्लब, इश्क है तुमसे और बाद्रा जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक्टर को वो फेम नहीं मिल पाया जिनके वो हकदार थे। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!