बॉर्डर 2 में दिलजीत की वापसी तय, FWICE ने हटाया बैन कहा- हमने इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें छूट दी

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jul, 2025 01:31 PM

diljit dosanjh return in border 2 confirmed fwice lifts the ban

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सरदार जी 3' और आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। जहां सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से विवाद खड़ा...

मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सरदार जी 3' और आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। जहां सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से विवाद खड़ा हुआ, वहीं इसी विवाद की आंच बॉर्डर 2 पर भी पड़ी। कुछ संगठनों और सिनेमा कर्मचारियों की संस्था FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने दिलजीत पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आया है। FWICE ने एक्टर पर लगे बैन को हटाने का फैसला ले लिया है।

FWICE ने बॉर्डर 2 से दिलजीत को हटाने की मांग की थी
हानिया आमिर के साथ काम करने के कारण FWICE ने बॉर्डर 2 की टीम को एक पत्र भेजकर दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाने की मांग की थी। संगठन का मानना था कि किसी भी कलाकार को देश की संवेदनशीलता के खिलाफ नहीं जाना चाहिए। इस विवाद के चलते फिल्म की कास्टिंग पर भी संकट खड़ा हो गया।

 

FWICE प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का बड़ा बयान
इसी बीच, अब FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि भूषण कुमार, जो बॉर्डर 2 के निर्माता हैं, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से फेडरेशन से अनुरोध किया कि दिलजीत को फिल्म की शूटिंग की इजाजत दी जाए। इस पर विचार करते हुए FWICE ने दिलजीत से बॉर्डर 2 के लिए लगाया गया बैन हटा दिया है।

बीएन तिवारी ने कहा: "दिलजीत पर कोई व्यक्तिगत रोक नहीं है। हमने इस विशेष प्रोजेक्ट के लिए उन्हें छूट दी है। उनका काम और योगदान सराहनीय है।"

अशोक पंडित को आपत्ति
हालांकि, इस फैसले से FWICE के वरिष्ठ सदस्य और फिल्ममेकर अशोक पंडित सहमत नहीं हैं। उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:“हमारा असहयोग अभियान अभी भी जारी है। जो कोई भी दिलजीत को अपनी फिल्म में कास्ट करेगा, उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। FWICE इस कारण होने वाले किसी भी आर्थिक नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेगा।”

 

 

दिलजीत ने तोड़ी थी चुप्पी
विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह बॉर्डर 2 के सेट पर दिख रहे हैं। यह वीडियो एक तरह से यह संकेत था कि उन्होंने सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए शूटिंग शुरू कर दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!