Edited By Punjab Kesari, Updated: 04 Jan, 2018 10:58 AM

बॉलीवुड के हीमैन एक्टर धर्मेंद्र ने नया साल अपनी पत्नी प्रकाश कौर और दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ मनाया। खास बात है कि कई सालों बाद उनकी फर्स्ट वाइफ की फोटो सामने आई।
मुंबई: बॉलीवुड के हीमैन एक्टर धर्मेंद्र ने नया साल अपनी पत्नी प्रकाश कौर और दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ मनाया। खास बात है कि कई सालों बाद उनकी फर्स्ट वाइफ की फोटो सामने आई।
बॉबी देओल ने नया साल मनाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में धर्मेंद्र, प्रकाश कौर, सनी देओल और खुद बॉबी नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर बॉबी ने कैप्शन लिखा, 'Happy new year. Love love love to all'.

आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उन्हें आजतक किसी भी फिल्मी पार्टी या इवेंट में नहीं देखा गया।

धर्मेंद्र की उम्र 82 साल है। उन्होंने प्रकाश कौर को तलाक दिए बगैर हेमा मालिनी से शादी की थी। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी। उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र मात्र 19 साल की थी। दोनों के चार बच्चे बेटे सनी-बॉबी देओल और बेटियां अजेता-विजेता।